loading...

अगले महीने 12 मई से गोवा होगा दूसरे अंतरराष्ट्रीय फैशन वीक का आयोजन...

Image result for दूसरे अंतरराष्ट्रीय फैशन वीक
पणजी: भारत और चार दूसरे देशों के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर 12 मई से गोवा में शुरू हो रहे दूसरे अंतरराष्ट्रीय फैशन वीक ‘आईएफडब्ल्यू’ में अपने कलेक्शन पेश करेंगे.
तीन दिनों के आयोजन में भारत, दुबई ‘यूएई’, मैक्सिको, म्यामां और बांग्लादेश के 24 फैशन डिजाइनर हिस्सा लेंगे.
आईएफडब्ल्यू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलियम जेवियर ने कहा, ‘‘यह दूसरा संस्करण है, पहले का आयोजन पिछले साल गोवा में ही हुआ था जिसे फैशन डिजाइनरों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इस साल इसका आयोजन 12 और 13 मई को होगा.’’ उन्होंने कहा कि डिजाइनर अपने समर और मॉनसून कलेक्शन पेश करेंगे.
आयोजन में हिस्सा लेने वाले भारतीय डिजाइनरों में श्रवण कुमार, निक रोशन, मोहन गौड़ा, नवीन-प्रदीप, कपिल भाटिया, हेमा मनोहर और अन्य शामिल हैं.


फैशन वीक में सेलीब्रिटी सहित 45 से अधिक मॉडल रैंप पर रैंप वॉक करेंगे.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: