लखनऊ(7 अप्रैल): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आईएएस, आईपीएस, पीसीएस समेत अन्य अफसरों को संपत्ति का ब्यौरा देने की दी गई समय सीमा 6 से बढ़ाकर 16 अप्रैल कर दी गई है।
- मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।
- उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी अधिकारियों को संपत्ति का ब्यौरा देने का निर्देश दिया गया था, लेकिन बड़ी संख्या में अफसरों ने संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है। इसलिए संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए 10 दिन का समय और दे दिया गया है। मुख्य सचिव ने कहा है कि अधिकारी तय समय से संपत्तियों का ब्यौरा दे दें। संपत्तियों का ब्यौरा देने में आनाकानी नहीं चलेगी।
0 comments: