नई दिल्ली(7 अप्रैल): उत्तर प्रदेश की सरकार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कुछ ऐलान किए। यूपी के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ऐलान किया कि जिला मुख्यालय को 24 घंटे बिजली मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि तहसील में 20 घंटे, गांव को 18 घंटे देने का प्लान बना लिया गया है। इसके साथ भी कहा गया कि यूपी सरकार ने 2018 तक हर घर को बिजली देने का प्लान बनाया है।
- यूपी में परीक्षा के दौरान भी बिजली होनी चाहिए इस बात को सुनिश्चित करने की भी बात कही गई। श्रीकांत शर्मा ने यह भी कहा कि छात्रों को पढ़ने के लिए ज्यादा बिजली देने की योजना बनाई जाएगी। बुंदेलखंड को 20 घंटे बिजली देने का ऐलान किया गया है।
मंदिर और स्कूल के पास शराब की दुकान नहीं: श्रीकांत शर्मा ने कहा कि लोगों को शराब के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर और स्कूल के पास शराब नहीं बिका करेगी।
0 comments: