सिंह दैनिक राशिफल
आपको आज बहुत सारी चीजों से जुड़े अपने वादों को निभाना है ǀ अपनी सामजिक,वित्तीय तथा निजी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार रहें ǀआपके परिजनों ,दोस्तों और सहकर्मियों ,सभी को आपसे मदद की अपेक्षा रहेगी और आप इस दबाव को सह पाने में बिलकुल समर्थ हैं ǀ आज अपने शब्दों और कामों,दोनों ही तरीको से लोगों की मदद करेंगे ǀ
सिंह स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपको आज अपने ऑफिस के काम के कारण बिना बात की चिंता और तनाव रहेगा ǀआपको यह समझने कि जरुरत है कि आप हर किसी को खुश नही रख सकते,ऐसा करने कि कोशिश से आप व्यर्थ का तनाव ही मोल लेंगे जिससे आपकी सेहत प्रभावित होगी ǀइन सब चीजों के स्थान पर आपको काम से छुट्टी लेकर आराम करने की जरुरत है,जिससे आपकी ऊर्जा बनी रहे ǀआपको अपने मानसिक तनाव को दूर करने के लिए कुछ राहत पहुँचाने वाले व्यायाम करने चाहिए ǀ
सिंह प्यार और संबंध राशिफल
आप अपने पार्टनर या अपने सम्बन्ध के बारे में चिंतित हो सकते हैं लेकिन आज से ही स्थिति स्पष्ट होनी शुरू हो जायेगी | बहुत सारे काम और व्यक्तित्व की ऐसी बातें जो आपको पहले समझ नही आ रही थी, अब साफ़ होना शुरू हो जायेंगी | इससे आपको यह फैसला लेने में खासी मदद मिलेगी कि आप इस सम्बन्ध में कितना निवेश करना चाहते हैं और किस तरह की और कितनी सीमाएं रखना चाहते हैं |
सिंह कैरियर और धन राशिफल
आज का दिन अपने विरोधियों को आमंत्रित करने एवं अपने बुनियादी ढांचे और अपनी ताक़त को दिखाने का एक सही दिन है। इसकी वजह से आपके धुर विरोधी बोली से पहले ही हार जाएंगे या किसी परियोजना पर आप अपने हस्ताक्षर कर पायेंगे जो की आपके व्यवसाय को आगे की और ले जाएगा । उच्च प्रतिष्ठा वाला पद आपको प्रदान होगा जो की आपकी ताकत और धन में वृद्धि करेगा ।
0 comments: