loading...

खुशखबरी: 1 रुपये वाला यह नोट आपको भी बना सकता है करोड़पति जानिए कैसे...

Image result for 1 रुपये वाला यह नोट
नई दिल्ली (6 अप्रैल): क्या आपने कभी सोचा है कि 1 रूपए का नोट आपको करोड़पति बना सकता है। यदि नहीं सोचा तो अब सोच लीजिए, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसा कि जिसे पढ़कर शायद आप यकीन न कर पाएं लेकिन देश में फिलहाल ऐसा ही हो रहा है। रोजाना हमारे पास कई नोट आते हैं जिन्हें हम दुकानदार देते हैं या बैंक में जमा करा देते हैं, लेकिन उनमें से कई नोट ऐसे भी होते हैं जिनके सीरियल नंबर काफी दुर्लभ होते हैं। 

दुनिया भर में ऐसे शौकीन लोग भी है जिन्हे दुर्लभ नोट जमा करने का शौक है। इसी शौक के चलते वो आपके नोट को करोड़ों में खरीद सकते हैं। इस एक उदाहरण ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर देखा जा सकता है, जहां 1 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक के नोट की नीलामी करोड़ों में हो रही है। ईबे पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के हस्ताक्षर वाला 1 रूपए का नोट 200,000 रूपए में बेचा जा रहा है। इबे पर ही 100 रूपए के दो नए नोट 250,000 रूपए में बेचे जा रहे हैं क्योंकि उसके सीरियल नंबर के आखिर में 786 और छह जीरो (000000) हैं। इसी तरह 1000 रूपए का भी लगभग 1 करोड़ रूपए में बेचा जा रहा है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: