नई दिल्ली(11 अप्रैल): उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उनके बीच नए गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है।
- इससे पहले वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी मिल चुके हैं। कहा जा रहा है कि यूपी चुनावों में मिली हार के बाद अब वह बीजेपी के खिलाफ नया मोर्चा बना सकते हैं।
- अखिलेश यादव सोमवार को दिल्ली में थे। सूत्रों का कहना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार उनके संपर्क में हैं और वह उन्हीं के बुलावे पर दिल्ली गए थे।
- ममता ने जब नोटबंदी के खिलाफ लखनऊ में अपना विरोध प्रदर्शन किया था तो उनकी मदद एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ही की थी। अखिलेश ही उस वक्त उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर गए थे। इससे पहले भी जब समाजवादी परिवार में विवाद चल रहा था तो ममता ने उन्हें फोन करके अपना समर्थन जाहिर किया था।
- दरअसल ममता बनर्जी पिछले राष्ट्रपति चुनाव में एसपी संरक्षक मुलायम सिंह के यू-टर्न से काफी नाराज थीं। इस वजह से उन्होंने अखिलेश यादव को ही सपॉर्ट करने पर फैसला किया था।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: