loading...

सलमान ख़ान ने रिविल किया सैराट के आकाश की अगली फ़िल्म का फर्स्ट लुक

Image result for salman khan and akash thosar
इस फ़िल्म का टायटल है FU जिसका फर्स्ट लुक सलमान ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है।
मुंबई। सलमान ख़ान ने हमेशा नए उभरते स्टार्स को आगे बढ़ने का हौसला दिया है। बॉलीवुड के कई डेब्यू स्टार्स को सलमान ने अपना सपोर्ट दिया है और अब सलमान ने रुख किया है रीजनल सिनेमा की तरफ़ भी। साल 2016 की सबसे बड़ी मराठी फ़िल्म सैराट के अभिनेता आकाश थोसार का हाथ अब सलमान ने थाम लिया है और रिविल किया है उनकी आने वाली फ़िल्म का फर्स्ट लुक।
आपको बता दें कि आकाश की अगली फ़िल्म को सलमान के दोस्त और बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे है। महेश ने इससे पहले वास्तव, नटसम्राट, सिटी ऑफ़ गोल्ड और कुरुक्षेत्र जैसी कई बेहतरीन फ़िल्में डायरेक्ट की है।
इस फ़िल्म का टायटल है FU जिसका फर्स्ट लुक सलमान ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। इस लुक में एक हाथ हवा में दिखाई दे रहा है और इसपर लिखा है He Is Back. FU 2 जून को रिलीज़ होगी और सैराट के बाद हर कोई आकाश की अगली परफॉरमेंस के लिए एक्साइटेड हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: