loading...

क्रिकेटर गौतम गंभीर की देशभक्ति, सुकमा 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान...

Image result for क्रिकेटर गौतम गंभीर
नई दिल्ली(28 अप्रैल): क्रिकेटर गौतम गंभीर सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं।
- उन्होंने शहीद 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है। वह गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए यह मदद देंगे और इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं।
- गंभीर सुकमा में सीआरपीएफ जवानों की हत्या से बेहद आहत हैं। एक अखबार में उन्होंने कॉलम लिखकर कहा, 'बुधवार सुबह मैंने न्यूजपेपर्स उठाया तो दो शहीद सीआरपीएफ जवानों की बेटियों की तस्वीरें देखी। एक अपने शहीद पिता को सल्यूट कर रही थी, जबकि दूसरी तस्वीर में रिश्तेदार युवती को सांत्वना दे रहे थे।'
- गंभीर ने लिखा, 'गौतम गंभीर फाउंडेशन इन शहीदों के बच्चों की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी लेगा। मेरी टीम ने इस पर काम शुरू कर दिया है और जल्द ही मैं इस पर हुई प्रगति से अवगत कराऊंगा।' गंभीर ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की घटना के बाद वह मैच में एकाग्र नहीं हो पा रहे थे। बता दें, बुधवार रात को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में गंभीर ने कलाई में काली पट्टी लगाकर सीआरपीएफ जवानों को सम्मान दिया।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: