हाल ही में करण जौहर ने ट्विटर पर 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' से राणा दग्गुबाती का नया पोस्टर रिलीज किया है. भल्लाल देव का यह टफ लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
कहना गलत न होगा कि राणा की फिटनेस देखकर ऑडियंस को कुछ प्रेरणा तो जरूर मिलेगी. राणा हमेशा से ही अपनी फिट बॉडी के लिए जाने जाते हैं. 32 साल के राणा ने इस फिल्म के लिए भी उन्होंने कड़ी मेहनत की है.
FollowPresenting #Bhallaladeva from #baahubali2 @RanaDaggubati@ssrajamouli ...the epic releases 28th of April at a theatre near you!!!!!
बता दें कि कुछ दिनों पहले रिलीज हुई 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है. फैंस प्रभास और राणा की लड़ाई देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
राणा ने कहा, 'शूटिंग के दौरान हमने बहुत मस्ती की. लड़ाई के सीन असली नहीं थे. अगर वो असली होते तो हम दोनों में से कोई मर जरूर जाता. फाइट सीन करने में थकावट को जरूर हुई लेकिन मजा भी बहुत आया.'
फिल्म का तमिल, तेलगु और हिंदी वर्जन 28 अप्रैल को रिलीज होगा. फिल्म के मेकर्स 'बाहुबली: द बिगनिंग' 7 अप्रैल को एक बार फिर रिलीज कर रहे हैं.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: