बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के 50 कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी। इस बात की जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस वार्ता में दी।
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छह जिलों के 50 स्कूलों और इंटरस्तरीय कॉलेजों की मान्यता बुधवार को रद कर दी। इनमें सर्वाधिक 15 वैशाली के हैं। कार्रवाई की जद में भोजपुर के 12, सारण के 10, गया के छह, समस्तीपुर के पांच और पूर्वी चंपारण के दो स्कूल-कॉलेज शामिल हैं।
मुजफ्फरपुर जिला में मोतीपुर प्रखंड के पंसलवा चॉक स्थित एसकेएस प्लस टू विद्यालय की संबद्धता निरस्त कर दी गई है। इसके साथ ही गोपालगंज जिला में थावे स्थित जगरनाथ बाबू वाल्मिकी सिंह इंटर उच्च माध्यमिक विद्यालय और गोपालगंज के भगत उच्च माध्यमिक विद्यालय की संबद्धता निलंबित की गई है।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विभिन्न जिलों में गठित जांच टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है। जांच 18 मानकों पर हुई है। मानकों में भवन, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल का मैदान, उपकरण, अग्निशमन सामग्री, प्रशासनिक कक्ष आदि शामिल हैं।
174 स्कूलों-कॉलेजों की मान्यता हो चुकी है रद
बिहार बोर्ड से पिछले दो साल में मान्यता प्राप्त 212 स्कूल और कॉलेजों की जांच जिला स्तर पर गठित कमेटी कर रही है। अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित जांच टीम के प्रतिवेदन पर अब तक 174 स्कूलों और कॉलेजों की मान्यता रद की जा चुकी है। इसके साथ ही 26 स्कूल और कॉलेजों की संबद्धता निरस्त की जा चुकी है। दो संस्थानों को निलंबित किया गया है।
बिहार बोर्ड से पिछले दो साल में मान्यता प्राप्त 212 स्कूल और कॉलेजों की जांच जिला स्तर पर गठित कमेटी कर रही है। अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित जांच टीम के प्रतिवेदन पर अब तक 174 स्कूलों और कॉलेजों की मान्यता रद की जा चुकी है। इसके साथ ही 26 स्कूल और कॉलेजों की संबद्धता निरस्त की जा चुकी है। दो संस्थानों को निलंबित किया गया है।
एक संस्थान की दोबारा जांच के लिए संबंधित जिले के डीएम को पत्र भेजा गया है। चार संस्थानों को त्रुटि निराकरण के लिए छह माह का समय दिया गया है। पांच अन्य संस्थानों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया है।
कार्रवाई की जड में आए जिलेवार स्कूल-कॉलेज
15 स्कूल-कॉलेज वैशाली जिला में
सूर्य महिला उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, महुआ, मुकुंदपुर, बाबू लाल राय सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वभनटोली, रसूलपुर, कोरीगांव, योगेंद्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुर्गाचौक, पटेढ़ा, सराय, यूपीएस उच्चतर माध्यमिकविद्यालय, प्राणपुर, बेरई, सराय, हृदय प्रसाद मुंशीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्लस टू, लालगंज, भिखर राय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, परई, महुआ, बिंदु सिंह कन्या उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, मुजफ्फरपुर मलाही, प्रभुनाथ राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हाजीपुर, कपिलदेव राय उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, सुमेरगंज, चेहरा कलां, रामचंद्र उच्च माध्यमिक प्लस टू इंटरस्तरीय, विद्यालय, राजापाकड़, जगदेव सिंह रामचंद्र विंध्यवासिनी उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, मिश्रौलिया, अफजलपुर।
सूर्य महिला उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, महुआ, मुकुंदपुर, बाबू लाल राय सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वभनटोली, रसूलपुर, कोरीगांव, योगेंद्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुर्गाचौक, पटेढ़ा, सराय, यूपीएस उच्चतर माध्यमिकविद्यालय, प्राणपुर, बेरई, सराय, हृदय प्रसाद मुंशीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्लस टू, लालगंज, भिखर राय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, परई, महुआ, बिंदु सिंह कन्या उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, मुजफ्फरपुर मलाही, प्रभुनाथ राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हाजीपुर, कपिलदेव राय उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, सुमेरगंज, चेहरा कलां, रामचंद्र उच्च माध्यमिक प्लस टू इंटरस्तरीय, विद्यालय, राजापाकड़, जगदेव सिंह रामचंद्र विंध्यवासिनी उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, मिश्रौलिया, अफजलपुर।
12 स्कूल-कॉलेज भोजपुर जिला में
महथीन मां उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहियां, वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय प्लस टू शिवपुर, जगदीशपुर, शहीद राजनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगा, बड़हरा, प्रगति उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहियां, सर्व विद्या प्लस टू उच्चस्तरीय विद्यालय, नरही, चांदी, वीर कुंअर सिंह उच्च विद्यालय प्लस टू शिवपुर, जगदीशपुर, करीमन ओझा बैगनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सहजौली, आरा, रामकृष्ण राज प्लस टू विद्यालय सनदियां, आरा, नंद कुमार सिंह यादव उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय लोहाई टोला, पीरो, एसएन ज्ञान निकेतन प्लस टू पब्लिक स्कूल, भेलाई रोड, विष्णुनगर, आरा,
महथीन मां उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहियां, वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय प्लस टू शिवपुर, जगदीशपुर, शहीद राजनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगा, बड़हरा, प्रगति उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहियां, सर्व विद्या प्लस टू उच्चस्तरीय विद्यालय, नरही, चांदी, वीर कुंअर सिंह उच्च विद्यालय प्लस टू शिवपुर, जगदीशपुर, करीमन ओझा बैगनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सहजौली, आरा, रामकृष्ण राज प्लस टू विद्यालय सनदियां, आरा, नंद कुमार सिंह यादव उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय लोहाई टोला, पीरो, एसएन ज्ञान निकेतन प्लस टू पब्लिक स्कूल, भेलाई रोड, विष्णुनगर, आरा,
10 स्कूल-कॉलेज सारण जिला में
प्रभावती युगल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, कौतूक लच्छी, रामनगीना राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिकारपुर तरवार, बिंदा धरोहर उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचभिडिय़ा, गड़खा छपरा, परमा राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलहरी, तरैया, रामजानकी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सारण, विज्यानंद अंबिका सिंह मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिकारपुर, सोनपुर, रविंद्र मीना उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनियापुर, बसंतपुर, रामजनकी मध्य त्रिवेणी दास माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय, राठौर नेवाजी टोला, छपरा, रामायण राजकुमार देवधारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फरदहियां, छपरा, राधे राम लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मीनापुर, हाजीपुर, डॉ. कमल किशोर प्रसाद राय, युगल किशोर झा उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, हसनपुर, महनार।
प्रभावती युगल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, कौतूक लच्छी, रामनगीना राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिकारपुर तरवार, बिंदा धरोहर उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचभिडिय़ा, गड़खा छपरा, परमा राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलहरी, तरैया, रामजानकी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सारण, विज्यानंद अंबिका सिंह मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिकारपुर, सोनपुर, रविंद्र मीना उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनियापुर, बसंतपुर, रामजनकी मध्य त्रिवेणी दास माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय, राठौर नेवाजी टोला, छपरा, रामायण राजकुमार देवधारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फरदहियां, छपरा, राधे राम लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मीनापुर, हाजीपुर, डॉ. कमल किशोर प्रसाद राय, युगल किशोर झा उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, हसनपुर, महनार।
06 स्कूल-कॉलेज गया जिला में
एबी यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, बकरौर, बोधगया, ललन प्रसाद यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलागंज, दीपक पाठक सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नैली, चांदचौरा, बाबूलाल सिंह यादव प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, वर्मा, जमड़ी, चेरकी, गया उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानपुर, लक्ष्मी गिरीश मिश्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, इमामगंज।
एबी यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, बकरौर, बोधगया, ललन प्रसाद यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलागंज, दीपक पाठक सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नैली, चांदचौरा, बाबूलाल सिंह यादव प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, वर्मा, जमड़ी, चेरकी, गया उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानपुर, लक्ष्मी गिरीश मिश्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, इमामगंज।
05 स्कूल-कॉलेज समस्तीपुर जिला में
ममता सिन्हा दिलीप महतो बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालदह, हसनपुर, छ_ू राय महाविद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर विशुन, किशनपुर, सरस्वती निर्मला सूरज उच्च माध्यमिक विद्यालय, कमरांव, दलसिंहसराय, प्रेम लाल लक्ष्मी महतो बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचूपुर, रोसड़ा, शंभू प्रसाद राम कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताजपुर।
ममता सिन्हा दिलीप महतो बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालदह, हसनपुर, छ_ू राय महाविद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर विशुन, किशनपुर, सरस्वती निर्मला सूरज उच्च माध्यमिक विद्यालय, कमरांव, दलसिंहसराय, प्रेम लाल लक्ष्मी महतो बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचूपुर, रोसड़ा, शंभू प्रसाद राम कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताजपुर।
02 स्कूल-कॉलेज पूर्वी चंपारण जिला में
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, महमदा, मेहसी (सिर्फ वाणिज्य संकाय में), संत विनोवा रामशीष रामचंद्र कुशवाहा महाविद्यालय वाजितपुर, मधुबन।
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, महमदा, मेहसी (सिर्फ वाणिज्य संकाय में), संत विनोवा रामशीष रामचंद्र कुशवाहा महाविद्यालय वाजितपुर, मधुबन।
नियमों को ताक पर रखकर दी गई थी मान्यता
बिहार बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष आनंद किशोर ने नियमों को ताक पर रखकर संस्थानों को मान्यता दी थी। इन संस्थानों को मान्यता देने में पैसे का जमकर खेल हुआ था। वर्ष 2016 में टॉपर घोटाले के सामने आने के बाद मामले की जब जांच कराई गई तो ये तथ्य सामने आए। इसकेबाद सभी कॉलेजों की जांच का आदेश दिया गया, जांच के बाद 212 कॉलेजों पर कार्रवाई की गई है।
बिहार बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष आनंद किशोर ने नियमों को ताक पर रखकर संस्थानों को मान्यता दी थी। इन संस्थानों को मान्यता देने में पैसे का जमकर खेल हुआ था। वर्ष 2016 में टॉपर घोटाले के सामने आने के बाद मामले की जब जांच कराई गई तो ये तथ्य सामने आए। इसकेबाद सभी कॉलेजों की जांच का आदेश दिया गया, जांच के बाद 212 कॉलेजों पर कार्रवाई की गई है।
0 comments: