नई दिल्ली (13 अप्रैल): योगी सरकार ने भूमाफियाओं की तरफ से कब्जा की गई संपत्तियों की पहचान करने औऱ इसे छुड़ाने के लिए तीन स्तरीय टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने पूरा कब्जे वाली जमीनों का ब्यौरा देखा। इन सब को देखने के बाद उन्होंने त्री-स्तरीय टास्क फोर्स बनाने का एलान किया। ये टास्क फोर्स नियमित रूप से जमीनों को छुड़ाने का काम करेगी।
जिला स्तर पर इस टास्क फोर्स का हेड डीएम को बनाया गया है तो मंडल स्तर पर कमीश्नर को हेड बनाया गया है। वहीं, चीफ सेक्रेटरी पूरे प्रदेश में इस टास्क फोर्स के हेड होंगे। कुछ दिन पहले बीजेपी ने इसके लिए एक हेल्पलाइन भी जारी की थी। चुनावों से पहले ही बीजेपी की तरफ से कहा गया था कि अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो भूमाफियाओं के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। बीजेपी ने अपने इस वादे को पूरा करते हुए अब योगी सरकार ने तीन स्तरीय टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है।
0 comments: