loading...

IPL 2017 :कोलकाता को हराने के बाद मुंबई इंडियंस ने जमकर खेला 'गिल्ली-डंडा' #IPL10

Image result for मुंबई के खिलाड़ियों ने खेला गिल्ली-डंडा
रविवार को कोलकाता के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे 'पांड्या बंधु' हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या. दोनों भाइयों ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. मैच खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ियों ने गिल्ली-डंडा का लुत्फ उठाया.
हार्दिक पांड्या ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो जारी की, जिसमें हार्दिक पांड्या के साथ लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह और मिशेल मैक्‍लेघन भी हैं. पांड्या ने कैप्शन में लिखा कि पिछली रात जबरदस्त जीत के बाद गिल्ली-डंडा खेलने का अलग ही मज़ा है.
आईपीएल-10 का सातवां मुकाबला दो भाइयों के नाम रहा. रविवार की रात पंड्या ब्रदर्स ने मुंबई इंडियंस को इस सीजन में पहली जीत का तोहफा दिया. मुंबई ने कोलकाता नाइट राउडर्स को एक गेंद शेष रहते 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही कलकाता की गुजरात पर 10 विकेट से पहली जीत की खुमारी उतर गई.
दोनों भाइयों का जबरदस्त खेल
23 वर्षीय हार्दिक पंड्या ने 11 गेंदों में 29 रनों की पारी में ताबड़तोड़ 2 छक्के और 3 चौके लगाए. और आखिरी ओवर में 12 रन बना मुंबई को जीत दिलाई. वह ओवर ट्रेंट बोल्ट का था. जबकि इससे पहले गेंदबाजी में 26 वर्षीय क्रुणाल ने कमाल दिखाया. उन्होंने अपने लेफ्ट आर्म स्पिन से 4 ओवर में 23 रन देकर 3 बेशकीमती विकेट हासिल किए.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: