loading...

उपचुनाव में भी मोदी लहर कायम : दिल्ली सहित 4 राज्यों मे बीजेपी की जीत 2 राज्यों मे आगे ...

Image result for उपचुनाव में भी बीजेपी की लहर
आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग चल रही है. उपचुनाव में भी बीजेपी की लहर जारी है. बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. जबकि दो सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है.
दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14652 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई.
10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट:
राजौरी गार्डन, दिल्ली- BJP जीती
बांधवगढ़, मध्यप्रदेश- BJP जीती
भोरंज, हिमाचल प्रदेश- BJP जीती
भीमाजी, असम- BJP जीती
नंजनगुड, कर्नाटक- CONGRESS जीती
गुंडलुपेट, कर्नाटक- CONGRESS जीती
अटेर, मध्यप्रदेश- BJP आगे
कांथी दक्षिण, पं. बंगाल- TMC आगे
धौलपुर, राजस्थान- BJP आगे
लिट्टीपाड़ा, झारखंड- JMM आगे
हिमाचल प्रदेश की भोरंज सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल धीमान ने जीत दर्ज की. अनिल ने कांग्रेस की उम्मीदवार प्रोमिला देवी को 8,290 मतों से हराया. धीमान को कुल 24,453 वोट मिले.
असम की धीमाजी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रनोज पेगु को जीत हासिल हुई. उन्होंने कांग्रेस के बाबुल सोनोवाल को 9,285 मतों से हराया. रनोज पेगु को 75,217 वोट मिले. इस सीट से बीजेपी विधायक प्रदान बरुआ लखीमपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी.
श्रीनगर में पुनर्मतदान
वहीं श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के 38 मतदान केंद्रों पर आज फिर से वोटिंग कराई जा रही है. हिंसक झड़प के बीच यहां वोटिंग प्रतिशत काफी रहा था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का फैसला लिया था.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: