loading...

खुशखबरी :जियो अब ला रहा है सबसे सस्ता 4जी लैपटॉप

Image result for जियो
नई दिल्ली (6 अप्रैल): मुकेश अंबानी एक बार फिर बाजार में तहलका मचाने जा रहे हैं। जियो सिम के बाद उनकी कंपनी सबसे सस्ता मोबाइल कनेक्शन और हैंडसेट के बाद लैपटॉप उतारने की तैयारी में है।

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो जल्द ही 4G लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। लैपटॉप सिम स्लॉट से लैस होगा यानी यूजर्स को आसानी से इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इस लैपटॉप में एक सिम स्लॉट भी मौजूद होगा, जिसमें आप जियो का सिम लगा पाएंगे।

उम्मीद है कि जियो 4G लैपटॉप के निर्माण का काम Foxconn करेगी। पिछले साल दिसम्बर में शाओमी ने Mi नोटबुक एयर लैपटॉप को पेश किया था। जियो के 4G लैपटॉप में एक 4G सिम कार्ड स्लॉट मौजूद होगा। माना जा रहा है कि यह विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

इन फीचर्स से लैस होगा जियो का लैपटॉप
जियो 4G लैपटॉप के फीचर्स पर नर डालें तो इसिमें 13.3-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगा। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल हो सकता है। डिस्प्ले के ऊपर HD कैमरा भी मौजूद होगा। इसमें एक स्लिम कीबोर्ड भी मौजूद होगा। इसका वजह 1.2Kg हो सकता है। इसमें 4GB की रैम भी मौजूद हो सकती है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: