
जब से यूपी में योगी सरकार आयी है तब से ही बहुत भारी बदलाव देखने मिल रहा है
और इसी के कारण बहुत से लोग योगी सरकार से परेशान है, इनमे भ्रष्ट सरकारी बाबु, साथ ही साथ गुंडे और जिहादी, और अन्य असामाजिक तत्व सभी योगी सरकार से परेशान है
और इन्ही लोगों में यूपी के पूर्व मंत्री आज़म खान भी शामिल है
बता दें की अखिलेश सरकार में आज़म खान भी एक मुख्यमंत्री ही माने जाते थे, और हिन्दुओ का दमन करने में आज़म खान सबसे आगे थे
यूपी में नए मंत्री मोहसिन रज़ा ने आज कहा है की, आज़म खान को जल्द नाप दिया जायेगा, उन्होंने बहुत माल बटोरा है और सबकी उगाही जल्द की जाएगी
बता दें की मंत्री मोहसिन रज़ा ने आज़म खान पर खुलासा किया है की, उन्होंने वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अपना कब्ज़ा किया और वहां दुकाने, घर और यहाँ तक की भैंसों का तबेला भी बनवाया
वक्फ बोर्ड की जमीन को आज़म खान ने अपनी जमीन बना लिया, और उनका ये पूरा घोटाला 500 करोड़ का है
और इसके अलावा भी आज़म खान ने ऐसी ही कई जगहों पर अवैध काम किये है
जिसकी जाँच के आदेश दे भी दिए गए है
मोहसिन रज़ा ने कहा की प्रदेश भर में इनके अवैध कारनामो की जांच की जा रही है
और जांच के बाद कड़ी और उचित कारवाही की जाएगी
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: