शिरडी (7 अप्रैल): मान्यता है कि शिरडी में साईंबाबा से सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है और मुराद पूरी होने के बाद साईं के भक्त जमकर चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। रामनवमी के मौको पर यहां 6 करोड़ 32 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया। महज 3 दिनों में यहां डोनेशन काउंटर पर श्रद्धालुओं ने 48 लाख का दान किया वहीं दानपेटी में भक्तों ने 1 करोड़ 54 लाख का दान किया।
वहीं ऑनलाइन, चेक, डीडी, मनीऑर्डर और क्रेडिट कार्ड जरिए लोगों ने 53 लाख रुपये का दान किया। साथ ही लोगों ने 3 करोड़ 55 लाख का सोना और चांदी भी साईंबाबा को चढ़ाया। इस तरह तीन दिनों में साईं के भक्तों ने उन्हें करीब 6 कोरड़ 32 लाख का रिकॉर्ड चढ़ावा चढ़ाया।
0 comments: