
सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल से नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के आसपास शराब बेचने पर रोक लगा दी है. कोर्ट के इस फैसले का असर दिल्ली के 65 दुकानों पर पड़ेगा. खबर है कि आज इन इन दुकानों को सील कर दिया जाएगा. दिल्ली में स्टेट हाईवे के निकट 500 मीटर के दायरे में स्थित करीब 50 पबों, रेस्त्राओं और होटलों में आज से शराब नहीं मिलेगी.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 65 शराब की दुकानों को सील कर दिया जाएगा. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि एक अप्रैल से देश में राजमार्गों के 500 मीटर के दायरे में आने वाली शराब की दुकानों, पबों, होटलों और बारों में शराब बेचने की अनुमति नहीं होगी.
आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजमार्गों, अधिकतर एनएच-8 पर स्थित शराब की दुकानों, पबों, रेस्त्राओं और होटलों में शराबबंदी सुनिश्चित करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: