भाजपा नेता और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रूख दिखाने पर पीएम मोदी, सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह की जमकर तारीफ की है।
पटना। अभिनेता और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने के मुद्दे पर कहा है कि पूरा देश अभी कुलभूषण के साथ है, वे भारत की मिट्टी सच्चे सपूत हैं।
The whole nation is behind Kulbhushan Jadhav, son of the soil from Jai Maharashtra. I hope wish and pray that good sense prevails....1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) April 11, 2017
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि मैं आशा करता हूं और साथ ही प्रार्थना करता हूं कि इस मुद्दे पर एक अच्छी शुरुआत हो। मैं आशा करता हूं कि पाकिस्तान की सरकार उन्हें सकुशल वापस भारत भेज दे।
शत्रुघ्न ने ट्वीट कर कहा कि दुर्भाग्यवश कुलभूषण जाधव को मिलिट्री कोर्ट में पेश किया गया, उन्हें सिविल कोर्ट में पेश करना चाहिए था, जबकि वो पाकिस्तान में हैं और उनके पास उनका अपना वैध पासपोर्ट है, फिर उन्हें फांसी की सजा देने का क्या मतलब बनता है? यह दुखद है।
..I must congratulate Rajnath Singh and Sushma Swaraj for having taken the matter strongly and in the right direction and.....4>5
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) April 11, 2017
शत्रुघ्न सिन्हा ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बधाई दी और कहा कि इन लोगों ने इस मामले पर कड़ा रूख दिखाया और सही समय पर सही एक्शन लिया, जो जरूरी था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम डायनेमिक एक्शन हीरो हैं, जिन्होंने सभी फैसले जोश में नहीं, होश में लिए हैं।
...of course our dashing dynamic action hero PM @narendramodi for his full support and blessings. Besides prayers, we must also....6>7
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) April 11, 2017
इस मामले पर भी पीएम ने पूरी स्ट्रैटेजी के तहत सही दिशा में काम किया, क्योंकि यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है। उन्होंने अपना पूरा सपोर्ट दिया है और अब हम भी प्रार्थना करते हैं कि जाधव जल्द वापस आ जाएं। जय हिंद !
..work with the correct strategy...and move not only with josh but also with hosh. This is a very sensitive matter. Jai Hind.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) April 11, 2017
शत्रुघ्न सिन्हा ने गोमांस पर प्रतिबंध लगाने को सही कदम करार देते हुए कहा कि इसपर पूरे देश में पूर्ण प्रतिबंध लगा देना चाहिेए। जैसा कि आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत जी ने कहा है-एक राष्ट्र, एक जनता और एक कानून। इस बारे में किसी को किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए।
0 comments: