loading...

कैसे मिली कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा, जानिए पूरी कहानी...

कुलभूषण जाधव को कैसे मिली फांसी की सजा, जानिए पूरी कहानी...

भारत ने पाकिस्तान के इस रवैये पर सख्त नाराजगी भी जाहिर की है। भारत का कहना है कि जाधव को कानूनी प्रक्रिया से वंचित किया गया।
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के अफसर रहे कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने पाकिस्तान के इस रवैये पर सख्त नाराजगी भी जाहिर की है। भारत का कहना है कि जाधव को कानूनी प्रक्रिया से वंचित किया गया। आपको सिलसिलेवार समझाते हैं कि कुलभूषण को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद अब तक इस मसले पर क्या-क्या हुआ।
कुलभूषण को फांसी की सजा का एलान
पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट में फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने फांसी की सजा सुनाई। इस कोर्ट में पाकिस्तानी आर्मी के अधिकारी भी मौजूद थे। पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की। कुलभूषण पर लगे सभी आरोपों में उन्हें दोषी माना गया है।
पाकिस्तान का दावा
पाकिस्तान सरकार ने 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान के मशकेल इलाके में एक गुप्त खुफिया ऑपरेशन में जाधव के शामिल होने का दावा किया है।
भारत का रुख
भारत ने पाकिस्तान के दावों को अस्वीकार करते हुए कहा कि जाधव भारतीय नेवी का पूर्व कमांडर हैं और पाकिस्तानी एजेंसियों ने ईरान से उसका अपहरण किया है। ईरान ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जाधव उनके क्षेत्र में मौजूद था लेकिन वो किसी अवैध गतिविधियों में शामिल नहीं था।
जर्मनी, अफगानिस्तान का भारत को समर्थन
जर्मनी और अफगानिस्तान दोनों देशों ने भारत के रुख का समर्थन किया है। जिसमें पाकिस्तान के दावे को फर्जी बताया गया है। पाकिस्तान में जर्मनी के पूर्व राजदूत डॉक्टर गंटर मलक ने पाकिस्तानी अखबार डेली डॉन के हवाले से कहा कि 'हाल ही में भारतीय जासूस जिसे हाल ही में बलूचिस्तान में गिरफ्तार किया गया था। असल में उसे तालिबान ने पकड़कर पाकिस्तान को बेचा था।'
क्या कहते हैं जाधव के दोस्त
विभिन्न सूत्रों और जाधव के दोस्तों के मुताबिक, साल 2000 के शुरूआत में रिटायर होकर जाधव ने अपना खुद का बिजनेस शुरू कर लिया था।
जाधव के लिए आगे क्या?
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने अपने अधिकारियों को बताया कि जाधव के पास आर्मी कोर्ट में फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल के फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 60 दिनों का वक्त है।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: