हाईकोर्ट के आदेश से मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के फैसले के बाद यह निर्णय लिया गया है।
लखनऊ। मथुरा के जवाहर बाग कांड की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय मुर्तजा आयोग को भंग कर दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश से मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के फैसले के बाद यह निर्णय लिया गया है। आयोग द्वारा एक अप्रैल तक की गई जांच की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने के लिए भी कहा गया है।
मथुरा के जवाहर बाग में बीती जून में अवैध कब्जेदारों ने पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग और पथराव किया था, जिसमें एक एसओ और एक सीओ की मौत हो गई थी।
इस मामले की जांच के लिए जून में ही राज्यपाल ने सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा को एकल सदस्यीय आयोग के रूप में नियुक्त किया था। पहले इसका कार्यकाल दो माह का था, जिसे बाद में 31 मार्च 2017 तक इसे बढ़ा दिया गया था। लेकिन दो मार्च को हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए। इसलिए राज्यपाल की ओर से प्रमुख सचिव, गृह देबाशीष पंडा ने जारी आदेश में कहा है कि एक अप्रैल 2017 से जांच आयोग अस्तित्वविहीन हो गया है।
एक अप्रैल 2017 तक आयोग द्वारा की गई जांच को राज्य सरकार को सौंपने के लिए भी कहा गया है। साथ ही आयोग को उपलब्ध कराया गया साज-सामान और अन्य सामग्री भी 20 अप्रैल तक राज्य सरकार को लौटाने के लिए कहा गया है।
0 comments: