बेवजह चलती ट्रेन का दरवाजा खोलने पर अब सजा मिल सकती है। रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए ये कदम उठाया है।
पटना । अब अगर आपने चलती ट्रेन का दरवाजा खोलकर ठंडी हवा खाने की कोशिश की तो इस चक्कर में जेल की हवा खानी पड़ सकती है। राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड के बाद रेलवे ऐसे यात्रियों पर कमान कसने की तैयारी में हैं, जिन्हें बोगी के दरवाजे पर देर रात बिना वजह खड़े रहने की आदत हैं।
इसे लेकर कोच अटेंडेंट को भी ताकीद की गई है कि अगर यात्री बिना वजह बोगी का दरवाजा खोलते नजर आए तो एस्कार्ट दस्ते व टिकट निरीक्षक को सूचित करें। इस बाबत एस्कॉर्ट दस्ते, टीटीई व कोच अटेंडेंट तीनों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
विशेषकर बिना स्टॉपेज वाले स्टेशनों की रफ्तार धीमी होने या ट्रेन रुकने की स्थिति में अलर्ट रहने को कहा गया है। रेलवे के वरीय अधिकारियों ने राजधानी में लूट की घटना को गंभीरता से लिया है और पिछले दो दिनों में मैराथन बैठक कर कई निर्णय लिए। बैठकों में यह निर्णय लिया गया कि ट्रेन में तंबाकू सेवन के बहाने बोगी का दरवाजा खोलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
टिकट कटाकर सफर कर रहे अपराधी
हाल में अपराधियों में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों से सांठगांठ बढाई है। खुफिया विभाग से मिले इनपुट में यह भी पता चला है कि कुछ अपराधी ट्रेन में बाकायदा टिकट कटाकर चढ़ रहे हैं और वे जवानों का मूवमेंट और यात्रियों की सजगता पर नजर भी रखते हैं।
नशाखुरानियों के तर्ज पर वे यात्रियों के नींद की आगोश में आते ही साथियों को अलर्ट कर अपराध को अंजाम देते हैं। एस्कॉर्ट दस्ते को ऐसे संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है, जिनकी बोगियों में चहलकदमी ज्यादा हो।
कहा- वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने
यात्री ट्रेन के दरवाजे पर बेवजह न खड़े हों। रात में जवानों व कोच अटेंडेंटों को ऐसे यात्रियों पर नजर रखने को कहा गया है। ट्रेन के दरवाजे सुनसान जगहों पर बिना वजह के खोलना अपराध की श्रेणी में आता है। रेलवे एक्ट के तहत उनकर कार्रवाई की जाएगी।
- सीएम मिश्रा, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त
0 comments: