loading...

खुदरा महंगाई दर पांच महीने की ऊंचाई पर, मार्च महीने में CPI 3.65% से बढ़कर 3.81% रहा

Image result for खुदरा महंगाई दर पांच महीने की ऊंचाई पर, मार्च महीने में CPI 3.65% से बढ़कर 3.81% रहा


फरवरी की तुलना में मार्च महीने में रिटेल महंगाई दर (सीपीआई) बढ़कर 3.81 फीसद हुई
नई दिल्ली । केंद्रीय सांख्यिकी विभाग की ओर से बुधवार को जारी हुए डेटा के मुताबिक रिटेल महंगाई में इजाफा देखने को मिला है। मार्च महीने में रिटेल महंगाई दर (सीपीआई) बढ़कर 3.8 फीसद रही है। जबकि फरवरी महीने में रिटेल महंगाई दर 3.65 फीसद के स्तर पर रही थी।
खाने-पीने की चीजों से जुड़ी महंगाई दर हुई कम:
वहीं खाने-पीने की चीजों से जुड़ी महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में खाद्य महंगाई दर 1.93 फीसद रही है, जो फरवरी महीने में 2.01 फीसद रही थी। महीने दर महीने आधार पर मार्च में सब्जियों की महंगाई दर -8.3 फीसद से बढ़कर -7.24 फीसद रही है।
ईंधन एवं बिजली से जुड़ी महंगाई दर में इजाफा:
महीने दर महीने आधार पर ईंधन, बिजली की महंगाई दर 3.9 फीसद से बढ़कर 5.56 फीसद रही है। वहीं दूसरी तरफ महीने दर महीने आधार पर फरवरी में कपड़ों, जूतों की महंगाई दर 4.38 फीसद से बढ़कर 4.6 फीसद रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में दालों की महंगाई दर -9.02 फीसद से घटकर -12.4 फीसद रही। वहीं मार्च महीने में फूड एंड बेवरेज महंगाई दर भी बढ़कर 2.54 फीसद रही जो कि फरवरी महीने में 2.46 फीसद रही थी। फलों की महंगाई दर 8.33 फीसद से बढ़कर 9.35 फीसद हो गई है। वहीं, मिल्क प्रोडक्ट में महंगाई दर 4.22 फीसद से बढ़कर 4.69 फीसद रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में चीनी की महंगाई दर 18.83 फीसद से घटकर 17.05 फीसद हो गई है।
हाउसिंग और रुरल महंगाई दर में भी इजाफा:
महीने दर महीने आधार पर हाउसिंग महंगाई दर 4.9 फीसद से बढ़कर 4.96 फीसद हो गई। जबकि रूरल महंगाई दर में भी तेजी देखने को मिली है। यह 3.67 फीसद से बढ़कर 3.75 फीसद रही है। अर्बन महंगाई दर में भी इजाफा देखा गया है। यह 3.55 फीसद से बढ़कर 3.88 फीसद रहा है। वहीं, पान, तंबाकू और नशीले पदार्थों से जुड़ी महंगाई दर 6.23 फीसद पर रही
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: