loading...

एक्टर जावेद जाफरी ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप :बोले -गोहत्या को लेकर बीजेपी अपना रही है दोहरी नीति

Image result for जावेद जाफरी
सियासत पर राय देने वाले सिने स्टारों की फेहरिस्त में अब एक्टर जावेद जाफरी भी जुड़ गए हैं. अपनी कॉमेडी और डांस के लिए मशहूर जाफरी ने गाय पर बीजेपी की नीति को लेकर सवाल खड़े किये हैं. आपको बता दें जाफरी आम आदमी पार्टी के भी सदस्य हैं.
'चमड़े के सामान का इस्तेमाल क्यों?' 
सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में जावेद जाफरी ने याद दिलाया कि लाखों शाकाहारी भारतीय भी चमड़े का बना हुआ सामान इस्तेमाल करते हैं. उनके मुताबिक कई नामचीन ब्रांड ऊंचे दामों में गाय की चमड़ी से बने उत्पाद ऊंचे दामों पर बेचते हैं लेकिन उसपर कोई ऐतराज नहीं उठाता. जाफरी ने लिखा, 'भारत में लाखों शाकाहारी और दूसरे लोग गाय की चमड़ी से बने जूते, बेल्ट, वॉलेट, हैंडबैग, जैकेट इस्तेमाल करते हैं. कारों के भीतर की सज्जा भी अक्सर ऐसे ही चमड़े से की जाती है. कई बड़े ब्रांड भारत में ऊंचे दामों पर चमड़े का सामान बेच रहे हैं. ये सामान मरी हुई गायों की चमड़ी से नहीं बनता. इस सामान के लिए चमड़ा ज्यादातर बूचड़खानों से आता है.'
बीजेपी पर सवाल
जावेद जाफरी यहीं नहीं रुके. उन्होंने इशारों में गोहत्या को लेकर बीजेपी पर दोहरी नीति का आरोप लगाया. उनका कहना था, 'भारत पिछले साल गोमांस का सबसे बड़ा निर्यातक था. गोवा और उत्तर-पूर्व में बीजेपी के राज में भी गोमांस उपलब्ध है.'
'रेप से भी ज्यादा बड़ा गुनाह गोहत्या?' 
जाफरी के मुताबिक, 'कुछ राज्यों में गांस रखने और खाने पर 5 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है. वहीं रेप के गुनहगार कुछ महीनों या सालों की सजा में ही छूट जाते हैं. क्या ये मुद्दा सिर्फ ध्रुवीकरण और सहूलियत के लिए जिंदा नहीं रखा जा रहा? बीजेपी बताए कि वो किस बारे में बात कर रही है?'
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: