नई दिल्ली : एअर इंडिया के स्टाफर को पीटने के आरोपी शिवसेना के लोकसभा सांसद रवींद्र गायकवाड़ 2 हफ्ते बाद गुरुवार को संसद पहुंचे। उन्होंने संसद में बयान दिया है। गायकवाड़ ने कहा कि मैंने क्या गुनाह किया है, मेरा क्या अपराध है कि जांच के बिना मीडिया ट्रायल हो रहा है। अगर मैं किसी को दुख पहुंचाया तो संसद से माफी मांगता हूं, लेकिन एयर इंडिया कर्मचारी से नहीं।
- बता दें एअर इंडिया समेत 7 एयरलाइन ने इस मामले में इन्हें नो फ्लाई लिस्ट में डाल रखा है।
- वे महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से लोकसभा सांसद है। पार्टी गायकवाड़ के सपोर्ट में है।
- शिवसेना लीडर संजय राउत ने कहा, "शिवसैनिक कभी भागता नहीं है, किसने कहा कि उन्होंने (गायकवाड़) मारपीट की है।"
-पार्टी सांसद आनंदराव अडसुल ने इस मुद्दे पर संसद में काम रोको प्रस्ताव लाने का संकेत दिया। उन्होंने कहा, "सरकार ध्यान नहीं दे रही है, हम सरकार में होते हुए चुप बैठेंगे क्या?" अडसुल ने ये भी कहा कि गायकवाड़ को सदन में बयान देने की इजाजत दी जानी चाहिए।
- शिवसेना का कहना है कि एयरलाइंस का सांसद पर बैन लगाना संविधान और कानून के खिलाफ है। गायकवाड़ ने भी इस मामले में माफी मांगने से इनकार कर दिया है। वे बुधवार को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: