पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मिस्बाह उल हक आने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज उनकी आखिरी सीरीज होगी. पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज सीरीज मिस्बाह की आखिरी सीरीज होगी.
42 वर्षीय मिस्बाह पाकिस्तान के सफल टेस्ट कप्तानों में से एक हैं. उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान की टीम ने पिछले वर्ष आईसीसी टेस्ट रैकिंग में पहला स्थान हासिल किया था.
पिछले काफी समय से मिस्बाह की कप्तानी पर सवाल उठाये जा रहे थे. पिछले 6 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान को लगातार हार झेलनी पड़ी है. वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार के बाद मिस्बाह पर काफी दबाव था. इसके बाद मिस्बाह ने अपने संन्यास की खबरों के बारे में कहा था कि पाकिस्तान सुपर लीग के बाद ही वह अपने भविष्य के बारे में कोई फैसला लेंगे.
टेस्ट में 10 शतक
42 वर्षीय मिस्बाह ने अभी तक कुल 72 टेस्ट में 4951 रन बनाये हैं. उन्होंने 45.84 की औसत से रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होंने 10 टेस्ट शतक भी जमाये हैं.
42 वर्षीय मिस्बाह ने अभी तक कुल 72 टेस्ट में 4951 रन बनाये हैं. उन्होंने 45.84 की औसत से रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होंने 10 टेस्ट शतक भी जमाये हैं.
वनडे में कोई शतक नहीं
पिछले कुछ वर्षों से मिस्बाह पाकिस्तान टीम की रीढ़ बनकर उभरे हैं. उन्होंने 162 वनडे में 5122 रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होंने एक भी शतक नहीं जमाया.
पिछले कुछ वर्षों से मिस्बाह पाकिस्तान टीम की रीढ़ बनकर उभरे हैं. उन्होंने 162 वनडे में 5122 रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होंने एक भी शतक नहीं जमाया.
53 मैचों में की कप्तानी
मिस्बाह ने कुल 53 टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की है, इसमें से उन्होंने 24 मैच जीते हैं, 18 मैच हारे हैं. तो वहीं कुल 11 मैच ड्रॉ भी हुए हैं.
मिस्बाह ने कुल 53 टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की है, इसमें से उन्होंने 24 मैच जीते हैं, 18 मैच हारे हैं. तो वहीं कुल 11 मैच ड्रॉ भी हुए हैं.
0 comments: