राजस्थान के अलवर में गौरक्षकों द्वारा पिटाई के बाद हुए मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई. इसमें बताया गया है कि पहलू खान की मौत पिटाई के बाद गंभीर चोट लगने और सदमे की वजह से हुई है. पिटाई से मृतक के सीने और पेट में आतंरिक चोट लगी और शरीर के अंदर अधिक मात्रा में खून बहा था. मृतक का विसरा लेकर जांच के लिए भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के मेवात की नूह तहसील के रहने वाले मृतक पहलू खान डेयरी चलाते थे. वह शुक्रवार को भैंस खरीदने जयपुर के लिए निकले थे. लेकिन अधिक दूध के लालच में गाय खरीद लिया. उन्हें नहीं पता था कि उनका ये फैसला उनकी जान पर बन आएगा. हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने तस्कर समझकर बुरी तरह मारापीटा था.
वहीं, अलवर पुलिस का दावा है कि गौतस्करी के आरोप में पिटाई करने वालों के किसी भी संगठने से जुड़े होने के सुबूत नहीं मिले हैं. एसपी राहुल प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों का भी कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है कि ये लोग हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए हैं. उनका कहना है कि पुलिस पर लापरवाही के आरोप बेबुनियाद है.
एसपी राहुल प्रकाश ने मारपीट के 6 आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. उनका कहना है कि गोवंश ले जाने के आरोपियों के पास राजस्थान से दूसरे राज्य में गोवंश ले जाने की अनुमति नहीं थी. इनके खिलाफ बहरोड़ में आरबी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. मारपीट करने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज है.
एक घंटे बाद पहुंची थी पुलिस
वहीं, इस घटना के एक घंटे बाद पुलिस का पहुंचना बड़ा सवाल है. गौतस्करी के आरोप में 15 लोगों को हिरासत में उसी दिन ले लिया गया था, लेकिन मारपीट करने वालों को जाने दिया गया था. उस दिन शाम करीब 5 बजे पुलिस ऑफिस के पास जागुवास चौक पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण और आरएसएस के कई दर्जन कार्यकर्ता आए.
वहीं, इस घटना के एक घंटे बाद पुलिस का पहुंचना बड़ा सवाल है. गौतस्करी के आरोप में 15 लोगों को हिरासत में उसी दिन ले लिया गया था, लेकिन मारपीट करने वालों को जाने दिया गया था. उस दिन शाम करीब 5 बजे पुलिस ऑफिस के पास जागुवास चौक पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण और आरएसएस के कई दर्जन कार्यकर्ता आए.
गौतस्कर समझकर मारपीट
इन लोगों ने जयपुर से दिल्ली की ओर गोवंश लेकर जा रहे 3 कैंटर और साथ चल रही बोलेरो को रोका. इनमें सवार लोगों पर गोतस्करी का आरोप लगाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों से मारपीट की गई. सूचना के एक घंटे बाद पुलिस पहुंची. भीड़ अधिक होने से थानाधिकारी को मौके पर बुलाया गया.
इन लोगों ने जयपुर से दिल्ली की ओर गोवंश लेकर जा रहे 3 कैंटर और साथ चल रही बोलेरो को रोका. इनमें सवार लोगों पर गोतस्करी का आरोप लगाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों से मारपीट की गई. सूचना के एक घंटे बाद पुलिस पहुंची. भीड़ अधिक होने से थानाधिकारी को मौके पर बुलाया गया.
इलाज के दौरान पहलू की मौत
इस घटना में हरियाणा के नूह के जयसिंहपुर निवासी 55 वर्षीय पहलू खान सहित 5 लोग गंभीर घायल हो गए. पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया. पांचों घायलों को हिरासत में लेने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 4 लोगों को छुट्टी दे दी गई. 3 अप्रैल की रात को पहलू खान की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस घटना में हरियाणा के नूह के जयसिंहपुर निवासी 55 वर्षीय पहलू खान सहित 5 लोग गंभीर घायल हो गए. पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया. पांचों घायलों को हिरासत में लेने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 4 लोगों को छुट्टी दे दी गई. 3 अप्रैल की रात को पहलू खान की इलाज के दौरान मौत हो गई.
0 comments: