loading...

इन लोगों ने जिम को बना लिया सम्बंध करने की नई जगह...




आजकल दुनिया को उल्टा चलने का इस क़दर शौक चढ़ा है कि पूछिये मत. अच्छा ये बताईये, आप जिम किस लिए जाते हैं? आप कहेंगे 'कसरत करने', 'वर्जिश करने', 'फिट होने के लिए', यही न? लेकिन ब्रिटेन में किसी से पूछेंगे कि वो जिम किस लिए जाते हैं, तो वो कहेंगे, 'किस लेने के लिए.'
[@महिलाओ से जुड़े सम्बंध के 8 वर्ल्ड रिकार्ड्स - जाने...]

   
ब्रिटेन में करवाये गए एक सर्वे के मुताबिक, 25 परसेंट लोगों ने ये कहा कि वो जिम में बॉडी बनाने के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बना चुके हैं.



सर्वे के दौरान लगभग हर किसी ने यही कहा कि वो जिम का इस्तेमाल अपने प्रेम-प्रसंग को आगे बढ़ाने के लिए कर चुके हैं. इनमें से कई लोग तो अपने जिम बैग में हमेशा कॉन्डोम लेके चलते हैं (चलो शुक्र है, कहीं पर तो सावधानी से काम ले रहे हैं).  





कुछ लड़कियों ने ये कहा कि वे अपने जिम ट्रेनर की तरफ़ बेहद आकर्षित हो जाती हैं, जबकि कुछ ने स्वीकारा की वे अपने जिम ट्रेनर के साथ ही 1, 2, 3, 4 कर चुकी हैं. कुछ लड़कियां तो इस मामले में बाकियों से हटके, किसी और पार्टनर के साथ सम्बंध करते वक़्त अपने जिम ट्रेनर के बारे में सोचती हैं. 

जिम जैसी जगह में हमेशा बैक्टीरिया की भरमार रहती है. इसलिए ऐसी जगह पर सम्बंध करना, बीमारी को आदर-सत्कार के साथ न्योता देने जैसा है. वैसे, जिम में कसरत करते वक़्त हमारे शरीर से 'फेरोमोन्स' नाम के केमिकल का संचार होता है. ये वही केमिकल है, जो किसी व्यक्ति को दूसरे की खुशबू से उसकी ओर आकर्षित करता है. इसलिए ये भी एक कारण है जिम में लोगों का एक-दूसरे की तरफ़ अट्रैक्ट होने का.

इन लड़कियो का विडियो देख हर कोई दंग रह जायेगा
विडियो एकांत मे देखै। 





वैसे ये लोग बहुत तेज़ दिमाग़ हैं, जिम में जल्दी वज़न घटाने का इन्होंने नया तरीका निकाल लिया: कसरत भी और मौज भी. हम यहां फालतू में ही डाइटिंग कर रहे हैं.
[@औरतों के फर्स्ट टाइम सम्बंध से जुड़े ये 10 डर...]
loading...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: