loading...

सोनू निगम का सिर मुंडवाने और जूते की माला पहनाने का "फतवा" !गायक ने पूछा- क्या ये धार्मिक गुंडागर्दी नहीं ?

Image result for सोनू निगम
नई दिल्ली/मुंबई : अजान को लेकर किए गए ट्वीट पर सोनू निगम की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. उनके घर पर एक तरफ जहां पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है वहीं अब कोलकाता से उनके खिलाफ ‘फतवा’ जारी कर दिया गया है. खुले एलान में सोनू निगम का सिर मुंडवाने और जूते की माला पहनाने की बात कही गई है. सोनू निगम ने भी इसका करारा जवाब दिया है.
सैयद साह अतेफ अली अल कादरी ने एलान जारी किया है
वेस्ट बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद साह अतेफ अली अल कादरी ने ये एलान जारी किया है. कादरी ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति सोनू निगम का सिर मुंडवाएगा, फटे जूतों की माला पहनाएगा और पूरे देश में घुमाएगा तो वे उसे अपने पास से 10 लाख रुपए का इनाम देंगे.
दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं
न्यूज पेपर डीएनए के अनुसार कादरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि किसी को दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि मंदिर के बारे में भी कोई इस तरह की बात करता तो ऐसे ही वे प्रतिक्रिया देते. कादरी ने तो यहां तक कह दिया कि सोनू निगम जैसे लोगों को देश के बाहर कर देना चाहिए.
सोनू निगम ने पब्लिसिटी के लिए इस तरह की बात ट्वीट पर लिखी
इसके साथ ही संस्था के महासचिव साबिर अली ने कहा कि गायक सोनू निगम ने पब्लिसिटी के लिए इस तरह की बात ट्वीट पर लिखी है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम सुबह नमाज के लिए उठते हैं तो हिंदू सूर्य नमस्कार के लिए सुबह उठते हैं. ऐसे में सुबह उठना तो ठीक है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि सोनू निगम पीछे हो रहे हैं और अर्जित सिंह को ज्यादा काम मिल रहा है.

इस मुद्दे पर सोनू निगम ने भी ट्वीट कर इस बारे में पूछा है
इस मुद्दे पर सोनू निगम ने भी ट्वीट कर इस बारे में पूछा है कि ‘क्या यह धार्मिक गुंडागर्दी नहीं है ?’ इस बीच इलाहाबाद में कांग्रेस के एक नेता ने सोनू निगम के इस बयान का कड़ा विरोध करते हुए उन्हें जूते मारने वाले को लाखों रूपये ईनाम देने का एलान किया है.
 Follow
Sonu Nigam  @sonunigam
So this is not religious Gundagardi.. https://twitter.com/dna/status/854416754172362756 
सोनू निगम का पलटवार 
ट्वीट कर टिप्पणी करते हुए सोनू निगम ने ‘फतवे’ का जवाब भी दे दिया है. सोनू निगम ने जानकारी दी है कि बुधवार को दोपहर बाद दो बजे वे खुद अपना सुर मुंडवाएंगे. उन्होंने इसके लिए प्रेस को भी आमंत्रित कर दिया है. साथ ही कहा है कि सिर मुंडने वाले को 10 लाख देने के लिए मौलवी तैयार रहें.
 Follow
Sonu Nigam  @sonunigam
Today at 2pm Aalim will come to my place, and shave my head. Keep your 10 lakhs ready Maulavi. https://twitter.com/dna/status/854416754172362756 
कांग्रेस नेता ने कहा- सोनू निगम जैसे लोगों का अब यही इलाज
इलाहाबाद कांग्रेस कमेटी के महासचिव हसीब अहमद का कहना है कि सोनू निगम को कोई भी शख्स जितने जूते मारेगा, वह उसे उतने लाख रूपये इनाम देंगे. ईनाम घोषित करने वाले हसीब अहमद का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए विवादास्पद बयान देने वाले सोनू निगम जैसे लोगों का अब यही इलाज है.
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने दो दिन पहले ट्विटर पर एक बयान जारी किया था

गौरतलब है कि बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने दो दिन पहले ट्विटर पर एक बयान जारी कर अज़ान से होने वाली तकलीफ के बारे में कहा था. उन्होंने कहा था कि अजान की आवाज़ की वजह से उन्हें रोज़ सुबह जल्दी उठना पड़ता है. सोनू निगम के इस बयान पर काफी विवाद खड़ा हो गया और लोगों ने इसे एक धर्म विशेष के प्रति दुष्प्रचार बताकर उनके इस बयान की आलोचना की है.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: