मुंबई: फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का पहला गाना ‘बारिश’ के बाद अब दूसरा गाना ‘मैं फिर भी तुमको चाहूंगा’ रिलीज किया गया है. यह गाना फिल्म के बारे में काफी कुछ बयान कर रहा है. इस गाने के जरिए एक तरफ अभिनेता अर्जुन कपूर की तड़प देखने को मिलेगी तो दूसरी ओर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का मतलब साझा करती हुई नजर आएंगी.
इस गाने को रिलीज के बाद 6 घंटे में ही एक मिलियन से ज्यादा बार देख लिया गया. अपने फैंस को इस प्यार के लिए श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर थैंक्स भी कहा.
FollowCrossing 1 million views in less than 6 hours! Humbled!!! Thank you so much!!! #HalfGirlfriend #19thMay @mohit11481@arjunk26 @chetan_bhagat
यह भी पढ़े -International women's day 2017; कभी दो पल तो बिताओ उनके साथ वे आपके मकान को घर बनाती हैं...
इस गाने को कल रिलीज किया गया था. 24 घंटे से भी कम समय में इसे 4.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यहां देखें FULL VIDEO SONG:
फिल्म के इस दूसरे गाने में अर्जुन और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री अच्छी दिख रही है. गाने में अर्जुन का श्रद्धा के प्रति प्यार तो दिख ही रहा है लेकिन गाने के अंत में श्रद्धा के आंसू भी काफी कुछ बयान कर रहे हैं. गाना मनोज मुन्तशिर ने लिखा है.
इस फिल्म के पहले गाने बारिश को भी काफी पसंद किया गया था. इस गाने को अशकिंग और शाशा तिरुपति ने आवाज दी है. इसका इसे तनिष्क बाग्ची ने म्यूजिक दिया है. इस गाने को भी काफी पसंद किया जा रहा है. अगर आपने अब तक नहीं देखा तो यहां देखिए-
यह भी पढ़े -दुर्लभ प्रजाति की व्हाइट पार्क की गाय पहाड़ से लुढ़ककर 40 फीट नीचे नदी में जा गिरी फिर भी बच गयी...
फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ से लेखक चेतन भगत बतौर फिल्म निर्माता अपनी पारी का आगाज कर रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. फिल्म 19 मई को रिलीज होगी. यहां देखें इस फिल्म का ट्रेलर
0 comments: