राजकोट: सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस टीम का मुकाबला मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ होगी. गुजरात का पिछला सीजन बहुत अच्छा रहा था, लेकिन इस सीजन में टीम कोई खास कमाल नहीं कर पाई है.
आपको बता दें कि इस सीजन में गुजरात की गेंदबाजों का प्रर्दशन बेहद साधारण रहा हैं. गुजरात के गेंदबाजों ने अभी तक सिर्फ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ ही अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके अलावा वह अभी तक असरदार साबित होने में असफल रहे हैं.
आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में गुजरात के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरसीबी की मजबूत बल्लबाजी क्रम है. आरसीबी में कप्तान विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वाटसन, केदार जाधव जैसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजी को धराशायी कर सकते हैं.
हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से मिली हार के बाद गुजरात की गेंदबाजी पर और सवाल खड़े हुए हैं. हालांकि गुजरात का बल्लेबाजी आक्रमण काफी अच्छा है. उसके पास रैना, ब्रैंडन मैक्कल, एरॉन फिंच, ड्वायन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं. गुजरात बावजूद इसके सही संयोजन अभी तक तलाश नहीं कर पाई है.
वहीं दूसरी तरफ चैलेंजर्स की टीम स्टार खिलाड़ियों के रहते बुरे दौर से गुजर रही है . चैलेंजर्स की टीम मुख्यत: कोहली और डिविलियर्स पर निर्भर करती है. लेकिन उसकी भी अभी तक सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि टीम संयुक्त रूप से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
गेंदबाजी आक्रमण में टाइमल मिल्स और सैमुएल बद्री हैं जिन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: