वरिष्ठ नेता मतदान केंद्रों का जायजा लेने में व्यस्त रहे और स्थिति को भांपते नजर आए। इस दौरान सभी अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित होने की बात कहते हुए नजर आए।
नई दिल्ली। राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव जहां आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है, वहीं कांग्रेस और भाजपा भी इस सीट पर जीत दर्ज कर निगम चुनाव में इसका फायदा लेना चाह रही है।
चुनाव के दिन राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता मतदान केंद्रों का जायजा लेने में व्यस्त रहे और स्थिति को भांपते नजर आए। इस दौरान सभी अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित होने की बात कहते हुए नजर आए।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने राजौरी गार्डन में कहा कि 'आप' के झूठे वादे से जनता तंग आ चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यप्रणाली जनता को समझ में नही आ रही है। ऐसे में इस उपचुनाव में सीधी टक्कर कांग्रेस और भाजपा के बीच है। उन्होंने कहा कि जनता अब किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है।
'आप' के पार्टी कार्यालय के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी को यह पता नहीं है कि जमीन का एलॉटमेंट कैसे होता है। ऐसे में अवैध कब्जा कर पार्टी के लिए कार्यालय बनाना कहां तक उचित है। जितने दिन उसमें 'आप' का कार्यालय रहा उतने दिनों का किराया भी पार्टी से लेना चाहिए। उन्होंने शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट पर कहा कि जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं, उसमें मामला दर्ज होना चाहिए और आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए।
भाजपा के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस और 'आप' के प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी। भाजपा इस सीट को 35 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीतेगी। उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सीवर जाम पड़े हुए हैं। पानी की समस्या है। ऐसे में जनता अब त्रस्त आ चुकी है।
सिरसा ने इस चुनाव को सेमीफाइनल बताते हुए कहा कि भाजपा इस सीट को जीतने के साथ ही निगम चुनाव भी जीतेगी। कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी चंदीला ने बताया कि जनता का रूझान अब फिर से कांग्रेस की ओर है और हम इस सीट से जीत हासिल करेंगे।
0 comments: