loading...

एशियाई ग्रां प्री एथलेटिक्स: मनप्रीत कौर ने गोला फेंक में बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड...

Image result for मनप्रीत कौर ने गोला फेंक में बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

नई दिल्ली (25 अप्रैल): भारत की गोला फेंक खिलाड़ी मनप्रीत कौर ने एशियाई ग्रां प्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। मनप्रीत ने भारतीयों के लिए सत्र की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 18.86 मीटर गोला फेंका जो कि उनके 2015 में बनाए गए पिछले नेशनल रिकार्ड 17.96 मीटर से लगभग एक मीटर अधिक है।
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :16 साल बाद अवॉर्ड फंक्शन में आमिर, RSS चीफ से लिया 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार
पंजाब की इस 26 वर्षीय एथलीट ने 16.69 मीटर से शुरूआत की और तीसरे प्रयास में 18.03 मीटर गोला फेंका, लेकिन चौथे प्रयास में उन्होंने नई दूरी हासिल करके अपने नाम पर स्वर्ण पदक पक्का कर दिया। महिला गोला फेंक में क्वालीफाई करने के लिए मानक 17.75 मीटर है। चीन की बियान सोंग 17.96 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रही। भारत ने प्रतियोगिता के पहले दिन सात पदक जीते हैं। जिनमें एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं।
बता दें कि मनप्रीत ने साल 2010 में दिल्ली के कामनवेल्थ खेलों में हिस्सा लिया था। जिसके बाद उन्होंने खेल से दूरी बना ली थी। इस दौरान उन्होंने 7 साल से उन्हें कोचिंग दे रहे करमजीत से शादी करके 3 साल बाद एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके चार साल की परवरिश के बाद उन्होंने दोबारा खेल के मैदान में उतरने का प्लान बनाया। 
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: