बॉलीवुड एक्टर और सांसद विनोद खन्ना का निधन हो गया है. विनोद खन्ना अपनी एक्टिंग और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते थे. उन्हें 70 के दशक में मोस्ट गुडलुकिंग हीरो का खिताब मिला. उस दौर में वो अमिताभ बच्चन जैसे एंग्री यंगमैन के सबसे बड़े मुकाबलेदार माने गए. आइए जानते हैं उनके 10 सबसे पॉपुलर डायलॉग.
बच्चे, तुम जिस स्कूल में पढ़ते हो न, हम उसके हेडमास्टर रह चुके हैं : हाथ की सफाई
अब रातों को जागना मेरी किस्मत बन चुकी है: चांदनी
दोस्ती भुलाई जा सकती है दुश्मनी नहीं: क्षत्रिय
मैंने जबसे होश संभाला है खिलौनों की जगह मौत से खेलता आया हूं: कुर्बानी
इज्जत वो दौलत है जो एक बार चली गई तो फिर कभी हासिल नहीं की जा सकती: मुकद्दर का सिकंदर
टाइम का ना बड़ा गेम है इसके साथ कभी खेलने का नहीं: रिस्क
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :सीएम योगी ने दिया बड़ा आदेश,बोले -अयोध्या में शुरू होगा सालों से बंद पड़ी रामलीला का मंचन...
तलवार की लड़ाई तलवार से, प्यार की लड़ाई प्यार से और बेकार की लड़ाई सरकार से: मुकद्दर का सिकंदर
रिटायर सिर्फ पुलिस वाले होते हैं, चोर नहीं: प्लेयर्स
जिसका मन साफ़ होता है उसकी नज़र भी साफ़ होती है: मेरा गांव मेरा देश
दौलत इतनी दौलतमंद नहीं जो सच्चा प्यार खरीद सके: एक्का राजा रानी
0 comments: