
आप ऊपर की ये तस्वीर देख रहे है
भारत के गृह मंत्रालय ने 2004 में तत्कालीन वाजपेयी सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी, रोजाना 50 बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल होते हुए भारत में घुसते है, 2004 में ये आंकड़ा 50 का था
अब 2017 में कितने बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल रोजाना घुस रहे है, इसका कोई हिसाब नहीं है
ममाता बनर्जी ने 2015 में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बयान देते हुए कहा, की मोदी में हिम्मत है तो मेरे रहते बांग्लादेशी को हाथ लगाकर दिखाएं
ये स्तिथि बहुत खतरनाक है क्योंकि ममाता बनर्जी सिर्फ पश्चिम बंगाल को ही नहीं बल्कि पुरे देश को बर्बाद कर रही है, क्या राजस्थान क्या तमिलनाडु क्या दिल्ली
ममाता बनर्जी पुरे देश के लिए बड़ा खतरा बनी हुई है, और लोगों को भी ये स्तिथि समझना होगा
ये बांग्लादेश से जितना मुस्लिम आ रहे है अवैध तरीके से
इनमे से अधिकतर यानि 90% से अधिक गरीब बांग्लादेशी होते है, जो केवल कुछ सामान झोले में भरकर आ जाते है, इनके साथ 5 से 10 बच्चे होते है, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोल्कता में आप जाएं, तो आपको बहुत भिखारी मिलेंगे, भारत में सबसे अधिक
ये सभी बांग्लादेशी होते है
ये लोग एक बार बांग्लादेश से बंगाल में आ जाते है, फिर पश्चिम बंगाल से झारखण्ड, बिहार और देश के अन्य हिस्सों में जाना बड़ी बात नहीं होती
और ये लोग सरकारी जमीनों पर झुग्गी लगा लेते है, फिर आसपास के कॉलोनी के यहाँ इनकी महिलायें साफ़ सफाई का काम शुरू कर देती है, भारत के लोग ही इनको पालते है
धीरे धीरे ये इतने बच्चे करते है की पूरा इलाका ही इनसे भर जाता है, और ये लोग आसानी से वोटर कार्ड भी बना लेते है, फिर वोट बैंक हो जाते है और इलाका संवेदनशील हो जाता है
देश के लोगों को भी आँखें खोलनी होगी इनको काम देना बंद करना होगा, अन्यथा एक दिन यही लोग भारतीयों के ही मकानों पर कब्जा कर लेंगे और भारतीयों का ही हाल बुरा हो जायेगा
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: