नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव चाहे जितना हो लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच सम्मान हमेशा रहा है. इसी की मिसाल ट्वीटर पर एक तस्वीर को देखने के बाद मिली. पड़ोसी देश के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम ने विराट कोहली की जर्सी उन्हें तोहफे में दी जिस पर टीम के बाकी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं.
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने हाल ही में इस जर्सी की फोटो ट्वीटर पर डाली है.
भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने टी-शर्ट पर लिखा, “शाहिद भाई को शुभकामनाएं. आपके खिलाफ खेलना हमेशा से बेहतरीन अनुभव था.”
यह भी पढ़े -IPL 2017 :गेल ने रचा IPL में इतिहास ! टी-20 में 10000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने #IPL10
इस जर्सी पर कोहली के अलावा युवराज सिंह, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, सुरेश रैना, पवन नेगी, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री के हस्ताक्षर हैं.
अफरीदी को हाल ही में एक से 18 जून तक होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के आठ चैम्पियन एम्बेसडरों में चुना गया है.
FollowVirat Kohli's shirt, signed by Indian team, for Shahid Afridi, with a message "always a pleasure playing against you."
0 comments: