बता दें कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी के भाई मौलाना मसूद मदनी के खिलाफ देवबंद में शुक्रवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उसे पीटने की भी कोशिश की गई। बता दें कि मसूद मदनी देवबंद में पेशी के लिए आये थे। वहीं कुछ धार्मिक संगठनों के लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया।
गौरतलब है कि हरियाणा के जींद जनपद के कस्बा सफेदी निवासी महिला ने देवबंद के रसूखदार मदनी परिवार के सदस्य मसूद मदनी पर धोखे से कई बार रेप करने का आरोप लगाया था। कोतवाली में दी तहरीर में महिला ने बताया था कि शादी के चार वर्ष गुजरने के बाद भी उसको बच्चा नहीं हुआ, तो 9 मार्च को वह पति के साथ पिरान कलियर शरीफ स्थित दरगाह पर मन्नत मांगने के लिए गई थी। इस दौरान वहां एक व्यक्ति मिला। जिसने उन्हें देवबंद में रहने वाले मसूद मदनी के बारे में बताते हुए उनका मोबाइल नंबर दिया था।
इसके बाद महिला के पति ने मदनी से संपर्क किया और उनसे मिलने के लिए देवबंद आए। यहां मदनी ने उसके पति को एक पीर पर भेज दिया था। उसके बाद उससे बातचीत करने लगे। इस दौरान मदनी ने उसे अपना मोबाइल नंबर देकर होली के बाद अकेली आने को कहा था। जिसके बाद रात में वह पति के साथ मदनी के आवास पर रुकी और अगले दिन वापस हरियाणा चली गई थी। इसके बाद 16 मार्च को वह अकेली मदनी के पास पहुंची थी। आरोप है कि मदनी उसे तलहेड़ी चुंगी स्थित आवास पर ले गए और वहां उसके साथ कई बार रेप किया।
कोतवाल चमन सिंह चावड़ा ने बताया था कि महिला शिकायत लेकर रेलवे रोड पुलिस चौकी पर पहुंची थी। जानकारी मिलने पर तुरंत ही उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। इस बीच सूचना मिलने पर महिला के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए थे। बाद में महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया और एसीजेएम के समक्ष बयान दर्ज कराए गए। इसके बाद देर रात पुलिस ने मसूद मदनी को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था। न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। देखें कैसे लोग रेप के आरोपी मौलाना के पीछे उसकी धुलाई के लिए दौड़े ।
0 comments: