loading...

आजम खान का हुआ हृदय परिर्वतन कहा, "इस्लाम में मीट खाना जरुरी नहीं"




समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और उतर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का चौकाने वाला बयान !!

योगी आदित्यनाथ ने उतर प्रदेश की कमान अपने हाथो में संभाल ली है . योगी एक के बाद एक कठोर फैसले लिए जा रहे है . समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और उतर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने चौकाने वाला बयान दिया है . 

ये तो आप सब जानते है की आजम खान हमेशा ही  विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते है लेकिन अब उनकी भाषा बदलने लगी है . मुसलमानों के कट्टर नेता माने जाने वाले आजम खान ने कहा की पुरे देश में गाय काटने पर रोक लगनी चाहिये थी . इसके साथ उन्होंने मुस्लिमों से अपील की कि वो मीट न खाए .

ये तो आप सब जानते है की जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी तभी से सारे अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई हो रही है . पुरे प्रदेश में छापेमारी करके अवैध स्‍लाटर हाउस सील किए जा रहे हैं . इसके विरोध में कुछ मीट कारोबारी भी खड़े हो गये है .

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारं आजम खान ने कहा की प्रदेशभर में अवैध बूचड़खानों में गाय और अन्य जानवरों के काटे जाने पर रोक लगनी चाहिये . इन्होने देश के कानून में समानता पर भी जोर दिया . आजम खान ने कहा की ये वैध और अवैध की चीजे बंद होनी चाहिये . इस मामले पर जैन समुदाय में मुर्गा और बकरे को भी काटे जाने की मनाही है . इसके साथ ही उन्‍होंने मुसलमानों से मीट ना खाने की भी अपील की है .

आपको बता दे की अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्यवाही के खिलाफ विरोध में उतर प्रदेश के मीट कारोबारी हडताल पर चले है . सरकार ये बात पहले ही साफ़ कर चुकी है की उनकी कार्यवाही सिर्फ अवैध स्‍लाटर हाउस के खिलाफ हो रही है जिनके पास लाईसेंस है उनको घबराने की जरूरत नही है !!
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: