loading...

बड़ी खबर :झांसी में बोले सीएम योगी- जनता से किए वादे पूरे किए जाएंगे ,अब यूपी कोई गरीब इलाज के अभाव में नहीं मरेगा...

Image result for झांसी में बोले सीएम योगी
झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को विकास कार्यों में कोई गड़बड़ी होने पर कानून हाथ में ना लेने की हिदायत दी. योगी ने कार्यकर्ताओं को गलत काम की शिकायत केवल अपने जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से ही करने को कहा. इससे सरकार बेहतर तरीके से काम कर सकेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा और कोई गरीब इलाज के अभाव में नहीं मरेगा.
योगी की हिदायत, कानून को हाथ में ना लें बीजेपी कार्यकर्ता
योगी ने अपने बुंदेलखण्ड दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘कानून को हाथ में मत लीजिये. आप केवल अपने जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को गलत कार्य के बारे में बताइये. बुंदेलखण्ड के लिये सिंचाई की सभी बड़ी योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा करें और उसकी रिपोर्ट सम्बन्धित मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय को दें. अगर आप यह काम करेंगे तो हम बेहतर कार्य कर सकेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष में तो धरना प्रदर्शन सब चलता था. मगर अब आप सत्ता में हैं. अब धरना प्रदर्शन आपका काम नहीं है. आपका काम है शासन की योजनाओं का प्रचार करना.’’
पांच सालों में लाखों नौजवानों को मिलेगा रोजगार
बुंदेलखण्ड के विकास के लिये अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बुंदेलखण्ड को 6 लेन की सड़क के जरिये नयी दिल्ली से जोड़ने की नयी योजना पर काम कर रही है. इसका मतलब होगा बुंदेलखण्ड में उद्योगों से आने वाले पांच सालों में यहां के लाखों नौजवानों को रोजगार मिलेगा. इससे यहां से पलायन रुकेगा.
उन्होंने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देने वाली कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘‘जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो करोड़ों लोगों के पास बैंक खाता नहीं था. आज 28 करोड़ लोगों के जन-धन खाते खुल चुके हैं. जो लोग देश में गरीबी हटाओ की बात करते थे. उन्होंने इन लोगों के लिये कोई नीति नहीं बनायी थी. कोई समाजवाद के नाम पर वामवाद के नाम पर समाज को बांटता था लेकिन योजनाओं का लाभ समाज तक नहीं पहुंचता था.’’
Image result for यूपी कोई गरीब इलाज के अभाव में नहीं मरेगा.
राष्ट्रवादी व्यवस्था का चेहरा
योगी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपनी तैयारी को संगठनात्मक दृष्टि से आगे बढ़ाएं. हर वर्ग को अपने साथ जोड़ें. किसी भी तरह का कोई दुराव ना हो. अगर सबको जोड़ें तो यह ऐसी राष्ट्रवादी व्यवस्था का चेहरा हो सकता है जहां हर कोई अपनी बात कह सकेगा.
योगी ने कहा कि लोक कल्याण का अर्थ जाति या धर्म का कल्याण नहीं, बल्कि सभी वर्गों के समान कल्याण से है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि बिना भेदभाव के हर योजना हर व्यक्ति तक पहुंचे. इसमें आप कार्यकर्ताओं के सहयोग की जरूरत है. इससे पहले, योगी साढ़े 10 बजे पुलिस लाइन मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे. उसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय का दौरा किया और कुछ वार्डों में मरीजों से हाल पूछा. बाद में वह कानपुर रोड स्थित कृषि मण्डी पहुंचे और निरीक्षण किया.
योगी ने स्कूल की रसोई का भी किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री बड़ागांव विकास खण्ड के टाकोरी गांव भी पहुंचे और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से उनका नाम और कक्षा के बारे में पूछा. साथ ही मिड डे मील की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली. योगी ने स्कूल की रसोई का भी निरीक्षण किया.
योगी ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में शामिल सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस दौरान किसानों की समस्याओं का सम्पूर्ण निवारण करने, किसानों का गेहूं केन्द्र पर खरीदने की मुकम्मल व्यवस्था करने, कोई घटतौली ना करने और किसानों से कोई रिश्वत ना लेने की हिदायत दी. उन्होंने बताया कि योगी ने कहा कि सिंचाई सुविधाओं की कमी बुंदेलखण्ड की प्रथम समस्या है. उसका हल हो और कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: