नई दिल्ली, । आइपीएल 10 के ओपनिंग मैच में विराट कोहली की टीम बैंगलोर को डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद ने 35 रनों से करारी मात दे दी। हालांकि विराट कोहली अपनी फिटनेस के चलते इस मैच में नहीं खेले, लेकिन मैच के दौरान वह मैदान में दिखाई दिए। कोहली की अनुपस्थिति में शेन वॉटसन बैंगलौर के कप्तान बने हैं।
कोहली की टीम बैंगलोर पर हार का साया हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान ही मंडराता दिख गया था, जब हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दौरान विराट कोहली हंसते हुए और खुश देखे गए।
हैरानी की बात यह है कि अपनी टीम की हारने की स्थिति में कोहली को हंसी क्यों छूट रही थी। दरअसल, जब विराट कोहली की टीम के सामने रनों का लक्ष्य बढ़ता जा रहा था, उस समय हैदराबाद के बल्लेबाज युवराज सिंह अपने बल्ले से रन उगल रहे थे। युवराज की इस आतिशी पारी का कोहली भी लुत्फ ले रहे थे।
इसी दौरान कॉमेंटेटेर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली से आग उगलते युवराज के बारे में पूछा तो कोहली के चेहरे पर हंसी आ गई। कोहली ने कहा कि युवराज भले ही इस समय उनकी टीम के लिए मुश्किल खड़े कर रहे हों, पर यह टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। कोहली ने आगे कहा कि युवराज सिंह का खेल देखकर आप यह बात जरूर मानेंगे कि उन्हें क्रिकेट के छोटे प्रारूप में एक मौका और मिलना चाहिए।
शायद कोहली के दिमाग में आइसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी तैयारी चल रही है, जो आइपीएल के तुरंत बाद शुरू होनी है। संभव है कि कोहली की इस टीम युवराज भी अपनी दमदार फॉर्म के बलबूते जगह बनाने में सफल हो जाएं। आपको बता दें कि कोहली के वनडे कप्तान बनते ही युवराज सिंह की करीब तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई थी और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी 150 रन बनाए थे।
0 comments: