loading...

पाक के जासूस ने किया बड़ा खुलासा : बोला - वापस अपने देश नहीं जाना चाहता , भारत पर भरोसा

Image result for पाक के जासूस ने साजिद मुनीर

नई दिल्ली (12 अप्रैल): भारत में जासूसी के लिए 12 साल की सजा काट चुका पाकिस्तान का साजिद मुनीर अब वापस अपने देश नहीं जाना चाहता है। मुनीर को पाकिस्तान से ज्यादा भारत की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। भोपाल पुलिस के एएसपी राजेश भदौरिया ने बताया कि साजिद मुनीर को डर है कि पाकिस्तान में उसकी हत्या की जा सकती है। पकिस्तान के साजिद मुनीर को जासूसी का आरोप साबित होने के बाद 12 साल कैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन सजा पूरी होने के बाद पाकिस्तान ने मुनीर के प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार की अपील का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद से मुनीर भोपाल पुलिस की जिम्मेदारी बन गया और लगभग 10 महीने से डीएसबी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ब्रांच) उसका ख्याल रख रही है।  
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: