loading...

बड़ी खबर :पीएम मोदी ने किया लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पुस्तक विमोचन ! स्वच्छता पर दिया खास संदेश

Image result for लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पुस्तक विमोचन में पीएम मोदी
नई दिल्ली: संसद भवन के बालयोगी आडिटोरियम में मौका था लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के किताब के विमोचन का. पुस्तक विमोचन के इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अंदाज से और खास बना दिया और तालियों की गड़गड़ाहट बटोर कर ले गए
दरअसल संसद भवन की बालयोगी ऑडिटोरियम में किताब के विमोचन के वक्त पीएम ने उसपर लगे धागे को खोलकर सजावटी कवर हटाया. लेकिन इसके बाद उस हटाए हुए कवर को लेने कोई नहीं आया तो पीएम मोदी ने उसे नीचे गिराने की बजाए मोड़कर अपनी जेब में रख लिया. पीएम का यह अंदाज देख कार्यक्रम में खूब तालियां बजी.
गौरतलब है कि पीएम मोदी हमेशा लोगों से स्वच्छता के लिए जागरूक करते रहते हैं. स्वच्छता की तरफ पीएम के झुकाव का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने गांधी जयंती यानि दो अक्टूबर के मौके पर साल 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी. जब आज पीएम ने इसका पालन किया तो लोगों वहां मौजूद लोगों ने तालियों से उनकी सराहना की.
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा लिखे गए नाट्य पुस्तिका ‘मातोश्री ‘ का विमोचन किया. ये नाटक देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवनकाल पर आधारित है. अहिल्याबाई होलकर ने वर्ष 1767 से 1795 तक मालवा क्षेत्र में फैले हुए होलकर साम्राज्य पर शासन किया. इस किताब में रंगमंच के सभी तत्वों का मिश्रण है. नाटक में कुल 15 दृश्य हैं जिसमें अहिल्याबाई के जीवन, उनके संघर्षों, हालात औऱ खूबियों को काफी संवेदनशीलता से दर्शाया गया है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: