नई दिल्ली: पीएम मोदी ने बेहद अनोखे अंदाज में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स की बेटी ‘इंडिया’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. 90 के दशक में क्रिकेट की दुनिया में बेस्ट फील्डर माने जाने वाले जोंटी रोड्स की बेटी दो साल की हो गई हैं.
कल रात रोड्स ने बेटी के जन्मदिन के मौके पर एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की. रोड्स ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे बेबी इंडिया.’
इस फोटो को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने अपने ही अंदाज में बधाई देते हुए लिखा,’हैप्पी बर्थडे टू इंडिया, फ्रॉम इंडिया.’
पीएम मोदी की शुभकामनाओं के लिए रोड्स ने उन्हें शुक्रिया कहा है, रोड्स ने पीएम के बधाई ट्वीट के जवाब में लिखा,’थैंक्यू नरेन्द्र मोदी जी, बेबी इंडिया को इसकी जन्मभूमि से ढ़ेरों दुआएं मिली हैं’
यह भी पढ़े -अभी -अभी :कश्मीर में मोदी सरकार का "डबल एक्शन'",पत्थरबाजों पर सख्ती-विकास के लिए योजनाएं...
आपको बता दें कि रोड्स अभी आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हैं. उनकी बेटी का जन्म आईपीएल 2015 के दौरान भारत में ही हुआ था, जिस कारण जोंटी ने अपनी बेटी का नाम ही इंडिया रख दिया था. अपनी बेटी का नाम इंडिया रखने की वजह बताते हुए रोड्स ने कहा था कि वो भारत की संस्कृति, सभ्यता यहां के रहन-सहन औऱ लोगों से बेहद प्रभावित हैं.
0 comments: