नई दिल्ली(17 अप्रैल): नोटबंदी के बाद लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से बैंकों को ज्यादा से ज्यादा पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीने लगाने का टारगेट दिया था। इसके बाद बैंक इस काम में जी-जान से जुटे और तय डेडलाइन से पहले 10 लाख पीओएस मशीनें लगाने का टारगेट पूरा कर लिया।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने दिसंबर में बैंकों से चार महीने में 10 लाख अतिरिक्त PoS टर्मिनल लगाने के लिए कहा था।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक ने इस मामले में अगुवाई करते हुए 7 लाख से ज्यादा PoS टर्मिनल लगाए हैं। इनमें से एसबीआई ने लगभग 3 लाख टर्मिनल, HDFC बैंक ने 2.3 लाख और एक्सिस बैंक ने 1.9 लाख टर्मिनल लगाए हैं।
- एसबीआई का PoS नेटवर्क फरवरी के अंत में बढ़कर 5 लाख से ज्यादा हो गया था, जिसे बैंक ने अगले छह महीने में डबल करने का प्लान बनाया है।
- आरबीआई के डेटा के मुताबिक, फरवरी 2017 अंत में PoS टर्मिनल्स की संख्या बढ़कर 22.2 लाख से ज्यादा हो गई थी जो दिसंबर 2016 में 17.6 लाख थी। मार्च 2016 अंत में देश में कुल 13.8 लाख PoS टर्मिनल थे। एक्सिस बैंक ने नोटबंदी के बाद 1.9 लाख टर्मिनल लगाए, जिससे 2016-17 में लगे इसके लगाए कुल PoS की संख्या 2.5 लाख हो गई। फरवरी 2017 तक बैंक के पास 3.9 टर्मिनल से ज्यादा PoS नेटवर्क थे।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: