उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. मीटिंग में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई है.
किसानों को मिलेगी राहत
सूत्रों के मुताबिक सरकार बैठक के बाद गन्ना किसानों को राहत का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा सरकार अब किसानों से आलू 487 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी. इसके साथ ही बुंदेलखंड के लिए पेयजल योजना को मंजूरी दी गई है. राज्य सरकार ने इस काम के लिए 47 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की थी.
बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए ऐलान
सूत्रों की मानें तो कैबिनेट ने राज्य में 24 घंटे बिजली देने के मसौदे पर भी मुहर लगाई है. इस सिलसिले में राज्य सरकार और केंद्र के बीच 14 अप्रैल को एमओयू पर दस्तखत होंगे. साथ ही खराब ट्रांसफॉर्मर्स को ठीक करने के लिए समयसीमा 72 घंटे से घटाकर 24 घंटे की गई है.
प्राधिकरणों पर कसेगी नकेल
सूत्र दावा कर रहे हैं कि योगी सरकार ने अब सभी विकास प्राधिकरणों के सालाना ऑडिट करवाने का फैसला किया है. सीएजी को ये जिम्मा सौंपा जा सकता है.
नई खनन नीति पर होगा काम
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट ने नई खनन नीति के लिए केशव प्रसाद मौर्य की अगुवाई में बनी 3 सदस्यीय कमेटी के प्रस्तावों को भी मान लिया है.
0 comments: