सीआरपीएफ कमाडेंट चेतन कुमार चीता की पत्नी उमा सिंह ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के ब्यान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उमा सिंह का फारुख अब्दुल्ला से कहना है कि कश्मीर में पत्थरबाज कश्मीर कि सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा बने हुए हैं और साथ ही ये भी कहा कि उन्हें बताना होगा कि अगर पत्थर फेंकने वाले राष्ट्रवादी हैं तो फिर राष्ट्रविरोधी कौन हैं?
उमा ने मीडिया से बात करते हए कहा कि अगर फारुख अब्दुल्ला को लगता है कि पत्थर फेंकने वाले राष्ट्रवादी हैं तो फिर ये हमे तय करना होगा की राष्ट्रविरोधी कौन है?
उमा सिंह के पति सीआरपीएफ कमान्डेंट दो महीने तक कोमा में रहने के बाद बुधवार को सबके सामने आये.कमांडेट 14 फरवरी को कश्मीर के बांदीपोरा में गोली लगने से घायल हुए थे. जैसे कि आपको पता ही है कि वो आंतकी हमले में 9 गोलियों का शिकार हुए थे और इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के 3 जबान घायल हुए थे.
इसमें 7 सुरक्षाबल के जवान और एक आम आदमी समेत 8 लोग घायल हो गए थे और उधर पत्थरबाजी इतनी ज्यादा थी कि घायल चेतन चीता को सुरक्षाबल के जबानों ने एयरलिफ्ट करके श्रीनगर के अस्पताल में पहुचाया था.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों का बचाव करते हुए कहा कि वो देश के लिए लड़ रहे हैं और कश्मीर के लोगों की इच्छा के अनुरूप कश्मीरी मुद्दे के समाधान के लिए लड़ रहे हैं.
अब्दुल्ला ने ये बात तब कही जब वे श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनावों में प्रचार के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे.जिस पर 9 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: