
नई दिल्ली (25 अप्रैल): भारत के रोहन बोपन्ना और उरूग्वे के उनके जोड़ीदार पाब्लो क्यूवस ने फेलिसियानो लोपेज़ और मार्क लोपेज़ की स्पैनिश जोड़ी को हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स के डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में बोपन्ना और क्यूवस ने स्पैनिश जोड़ी को 6-3, 3-6, 10-4 से मात दी। बोपन्ना-क्यूवस की जोड़ी का सीज़न का यह पहला खिताब है। -
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :नक्सली हिंसा: 5 साल, 5960 वारदात, 2257 मौत...कौन है इसका जिम्मेदार...
0 comments: