![](https://lh3.googleusercontent.com/blogger_img_proxy/AEn0k_snqcOcVXE2zXGHocCGvUnMB9KMf9OxkC67BSKdawYZdyAqXgv_q-uxWYiaBHrgXnx9ldhMSKJeVjxKK_aMV-Vm8dz91C4_5vgcxHgmifiajeP54QnBkwvztqppRymXddfZLzrBxa7th5koScQiT6saFTf-sH5WqRXbmzSKRlxjGg=s0-d)
आजम खान के चहरे पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने कालिख पोत दी. ये सब उस वक्त हुआ जब आजम खान मस्जिद से निकल रहे थे. ये सब लखनऊ में राम मंदिर निर्माण के लिए पोस्टर-होर्डिंग्स लगाने पर हुआ था. आजम खान ने ‘श्री राम मंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवक मंच’ नाम से एक संगठन बना रखा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को लखनऊ में राम मंदिर निर्माण के समर्थन में पोस्टर-होर्डिंग्स लगे देखे गए थे. इनमें कुछ होर्डिंग्स में आजम खान की तस्वीर थी, जिसके नीचे अध्यक्ष ‘श्री राम मंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवक मंच’ लिखा था. खुद को इस संगठन का अध्यक्ष बताने वाले आजम खान ने शुक्रवार को अलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई.
आजम खान ने लखनऊ में ऐसे करीब 10 होर्डिंग्स लगाए हैं, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर आगे बढ़ने का संदेश लिखा. आजम का दावा है कि उनके साथ बड़ी तादाद में युवा जुड़ रहे हैं और वो दोनों समुदायों के बीच सौहार्द्र बढ़ाने की कोशिशों में जुटे हैं. हालांकि इसके साथ ही आजम यह भी कहते हैं कि उन्हें इस कदम के बाद से कई धमकियां मिल रही हैं. जिसमें उनको ये मुद्दा छोड़ने या फिर बाबरी मस्जिद दोबारा बनवाने के पक्ष में बोलने को कहा जा रहा है.
0 comments: