नई दिल्ली (18 अप्रैल): अजान को लेकर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के ट्वीट का कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने समर्थन किया है। उऩ्होंने ट्वीट करके कहा कि अजान नमाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन इसके लिए लाउड स्पीकर की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि सोनू निगम ने लाउडस्पीकर पर मस्जिदों में होने वाली अजान पर आपत्ति जाहिर की थी। सोनू निगम ने ट्वीट के जरिए लाउडस्पीकर पर होने वाले अजान का विरोध किया था। सोनू निगम ने लिखा कि इससे उनकी नींद खराब होती है, ये गुंडागर्दी है।
सोनू के इस बयान से बवाल मच गया। एक नई बहस शुरू हो गई कि क्या मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए।
यह भी पढ़े -अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा बोला हमला : कहा -BJP वाले हमें हिन्दू नहीं समझते, मंदिर जाते समय फोटो ट्वीट करना पड़ेगा
0 comments: