नई दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपनी वेबसाइट पर लिखे गए एक लेख के जरिए महिलाओं का ‘अपमान करने’ का आरोप लगाया. कांग्रेस की मांग है कि योगी आदित्यनाथ इस बात के लिए माफी मांगे.
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस टिप्पणी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की निंदा करनी चाहिए.
यह भी पढ़े -खास खबर :अदालत परिसर में ही बोला- 'तलाक, तलाक, तलाक', और पत्नी, डेढ़ साल की बच्ची को छोड़ भाग गया पति
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि इस लेख में आदित्यनाथ ने महिलाओं को ‘कम करके आंका’ है. साथ ही उनका कहना है कि योगी का ऐसा करके महिलाओं का अपमान किया है. काग्रेंस का कहना है कि ये बात बीजेपी की ‘महिला विरोधी सोच’ को दर्शाती है.
उन्होंने कहा कि आलेख में दलील दी गई है कि महिलाओं को हमेशा पुरूषों की सुरक्षा की जरूरत है और उनको आजाद नहीं छोड़ा जाना चाहिए. हालांकि, सुरजेवाला ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि नहीं बताया कि हिंदी भाषा में लिखा गया यह लेख वेबसाइट पर कब अपलोड किया गया.
0 comments: