नई दिल्ली(8 अप्रैल): भारतीय मुक्केबाज के श्याम कुमार (49 किग्रा भार वर्ग) थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत लिया। उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुस्मातोव चोट के कारण फाइनल से बाहर हो गए, जिसके कारण श्याम कुमार चैंपियन बने।
- श्याम कुमार ने सेमीफाइनल में मंगोलिया के गैंखुयागिन गैन एरडीन को हराया था। श्याम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के रजत पदक और 2015 के राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण जीत चुके हैं।
0 comments: